Punjab:Dead Body Of School Student Found In Fields At Ludhiana|लुधियाना खेत में मिला छात्रा का शव

2022-12-15 7

#Ludhiana #DeadBody #Student
लुधियाना में गुरुवार सुबह स्कूल की एक छात्रा का शव खेतों में मिला। सुबह सैर करते राहगीर ने खेतों में शव पड़ा देखा तो पुलिस को सूचना दी। मरने वाली छात्रा कल से घर से लापता थी। छात्रा बीते कल पेपर देने के लिए घर से निकली थी। छात्रा 11वीं कक्षा में पढ़ती थी। दोपहर तक घर वापस न आने पर परिजनों ने बेटी को ढूंढने की काफी कोशिश की, लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं चला। मरने वाली छात्रा का नाम आंचल बताया जा रहा है। वह इलाके के ही सरकारी स्कूल में पढ़ती थी।

Videos similaires